Low Blood Pressure को हल्के में लेना हो सकता है घातक, ऐसे करें Control | Boldsky

2021-06-26 140

Illness can prove to be fatal for any human being. Due to today's diet and our deteriorating routine, people fall in the grip of many such diseases, with which they have to live almost their entire life. There is one such disease which is very dangerous for the person, that is the problem of low blood pressure. Due to this, there is a problem in blood circulation between the heart, brain and many important organs of the body. When blood pressure is less than the normal range, it can prove to be dangerous for the body. Depression, tiredness, thirst, rapid breathing, chest pain, nausea, irregular heartbeat, etc. are its symptoms, which should never be ignored. So let us tell you some such Ayurvedic remedies, which can help you.

बीमारी कोई भी हो किसी भी इंसान के लिए, ये घातक साबित हो सकती है। आजकल के खानपान और हमारी बिगड़ती दिनचर्या की वजह से व्यक्ति कई ऐसी बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं, जिनके साथ फिर उन्हें लगभग पूरी जिंदगी जीना पड़ता है। ऐसी ही एक बीमारी है जो व्यक्ति के लिए काफी खतरनाक है, वो है लो ब्लड प्रेशर की समस्या। इसकी वजह से दिल, दिमाग और शरीर के कई जरूरी अंगों के बीच ब्लड सर्कुलेशन में दिक्कत आती है। जब नॉर्मल रेंज से ब्लड प्रेशर कम होता है, तो ये शरीर के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। डिप्रेशन, थकान आना, प्यास लगना, तेज सांस लेना, सीने में दर्द, जी मचलाना, अनियमित धड़कन आदि इसके लक्षण हैं, जिन्हें कभी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। तो चलिए आपको कुछ ऐसे आयुर्वेदिक नुस्खे बताते हैं, जो आपकी मदद कर सकते हैं।

#LowBloodPressureTreatment

Free Traffic Exchange

Videos similaires